Visitors have accessed this post 513 times.
हाथरस : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ ने आज रविवार को हाथरस जिले के कई पीएचसी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्हें स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सही मिली। जिससे वे संतुष्ट दिखाई दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लाड़पुर के पीएचसी व श्रीनगर के पीएचसी सेंटर पर गए। जहा आशा ,आंगनवाड़ी, एएनएम ,एवं सीएचओ भी कार्य करते मिले। सेंटर पर पीने के पानी की व्यवस्था थी। रोगियों के बैठने की ठीक व्यवस्था थी। साफ सफाई मानकों के अनुरूप नहीं थी। 2 पंखे नहीं चल रहे थे कक्षों के व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश दिये। उसके बाद पीएचसी लाड़पुर पर बहुत सुधरी हुई व्यवस्थाएं मिली, साफ सफाई संतुष्टि पूर्ण मिली । सभी कर्मचारी उपस्थित मिले पीने के पानी की व्यवस्था व बैठने की व्यवस्था ठीक मिली कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे थे जिनको बदलवाने के निर्देश दिये गये।
INPUT-BUERO REPORT