Visitors have accessed this post 378 times.

हाथरस: आज शनिवारको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश हाथरस मृदुला कुमार जी की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

वर्तमान वित्तीय वर्ष की इस प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 11534 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 23 मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद का निस्तारण कर 1,76,25,252 रूपये प्रतिकर के रूप में दिलाये गये। 38 सिविल वाद, 53 पारिवारिक वाद, 141 विद्युत अधिनियम के वादों का निस्तारण कर 3,10,000 रुपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किये गये। 14 वाद धारा 138 एनआई एक्ट, 9278 राजस्व वादों का निस्तारण कर 4,34,190 रुपये जुमार्ना वसूला। 8 वाद जिला उपभोक्ता फोरम एवं 1490 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण कर मु0 33,88,240 रुपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किये गये। इसके अतिरिक्त प्रिलिटीगेेशन स्तर पर बैंक के कुल 486 मामलों का निस्तारण कर मु. 7,39,35,329/ में समझौता दाखिल किया गया तथा 3 वाद स्थायी लोक अदालत, हाथरस के माध्यम से निस्तारित किये गये।