Visitors have accessed this post 445 times.

हाथरस : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सेंट जॉन्स एजुकेशन सोसाइटी द्वारा अलीगढ़ रोड स्थित संस्थान पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को स्मार्टफोन का वितरण किया गया जिसमें 184 अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवं राजेश सिंह गुड्डू सांसद प्रतिनिधि रहे, जिसमें भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा अपने उद्बोधन में यह कहा गया कि योगी सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को स्वावलंबी बनाने एवं डिजिटल इंडिया बनाने, एवं ऑनलाइन क्लास के उद्देश्य से निशुल्क मोबाइल वितरण छात्र छात्राओं को उपहार स्वरूप दिए जा रहे हैं, यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है,जिसमें सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू द्वारा सभी छात्र,छात्राओं को निशुल्क उपहार स्वरूप स्मार्टफोन मिलने पर सभी को शुभकामनाएं दी गईं,कौशल विकास मिशन के मैनेजर मोहम्मद फैजान, एवं आई आई एम अमन अवस्थी, संस्था के मैनेजर सुखबीर सिंह, कैलाश शर्मा सेंटर स्टाफ की ओर से दीप्ति गोयल, वर्षा कुमारी, भावना, अमित कुमार, नरेंद्र सिंह उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे |

INPUT- BUERO REPORT