Visitors have accessed this post 958 times.

बुलन्दशहर के अनूपशहर मे कार्तिक पूर्णिमा मेले पर डीएम अनुज कुमार झा ने अनूपशहर तहसील सभागार में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की तैयारी की समीक्षा की। बैठक का संचालन करते हुए उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला की तैयारी का ब्यौरा रखा। एसडीएम ने बताया कि गंगा स्नान 19 नवम्बर से 28 नवम्बर 2018 तक रहेगा। मुख्य स्नान 23 नवम्बर को है। जर्जर पुल और ट्रैफिक की जानकारी डीएम को दी गई। जिलाधिकारी ने सड़क की मरम्मत के निर्देश लोनिवि0 के अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए रोडवेज़ बसों के साथ-साथ अलग से भी बसों की व्यवस्था की जाये।

उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि मेला क्षेत्र में स्थापित समस्त विद्युत पोलों को चैक कर लिया जाये एवं जर्जर तारों को बदलवाते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान जनरेटर की व्यवस्था भी पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाये । जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

ईओ नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा घाटों पर साफ-सफाई, पानी, मोबाईल शौचालय इत्यादि की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित की जाये एवं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर बास, बल्ली एवं जाल द्वारा मजबूत बैरीकेटिंग करायी जाये।गोताखोर, मल्हार, तैराक, स्ट्रीमर की व्यवस्था की जाये।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि गंगा घाटों पर चिकित्सा कैम्पों को लगाते हुए उनमें दवाईयों एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें।

उन्होंने खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिये कि दिनांक 22 व 23 नवम्बर को गंगा स्नान के अवसर पर मीट इत्यादि की दुकानों को पूर् रूप से बंद कर दी जाये
जिलाधिकारी ने बैठक में

संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन जगहों पर पूर्व में कोई घटना घटित हुई है उन्हें स्थानों को चिन्हित करते हुए व्यवस्था सुचारू रूप से की जाये।

बैठक में तमाम विभागों के आला अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित नाव में स्ट्रीमर नौका में बैठकर अनूपशहर गंगा घाट से मस्तराम घाट से होते हुए गंगा तट पर लगने वाले मेलों के स्थलों का निरीक्षण किया
INPUT – VISHAL GARG