Visitors have accessed this post 548 times.
सादाबाद : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा गुरुवार को प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 74 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। जिसमें सादाबाद क्षेत्र के ऊँचागाँव निवासी पूर्व प्रधान सत्यप्रिय आर्य व सरोज रानी आर्य की बेटी डॉ. अर्चना प्रिय आर्य ने उत्तर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त कर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर डॉ. अर्चना ने कहा कि इस सफलता में उनकी कड़ी मेहनत तथा माता पिता, भाई-बहन, पति व गुरुजनों का सहयोग व योगदान रहा है।
डॉ. अर्चना प्रिय ने हाईस्कूल एलबीएस इंटर कॉलेज मानिकपुर, इंटरमीडिएट बमनई जनता इंटर कॉलेज बमनई, स्नातक व स्नातकोत्तर आरसीए गर्ल्स पीजी कॉलेज मथुरा तथा पीएचडी की उपाधि संस्कृत विषय में धर्म समाज डिग्री कॉलेज अलीगढ़ से प्राप्त की। वर्तमान में डॉ अर्चना प्रिय आर्य संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष हैं तथा भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को पुनः घरों में स्थापित करने के उद्देश्य कार्य कर रहीं हैं। उनके द्वारा वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार का कार्य भी पिछले 26 वर्ष से निरंतर जारी है। सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनको अनेक सम्मान वह पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन के लिए उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवारिजनों द्वारा भी मिठाई बांटकर व खिलाकर खुशी का इजहार किया गया है।