Visitors have accessed this post 634 times.

एटा : मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में नहीं है कोई रेडियोलॉजिस्ट मेडिकल लीगल के मरीज पिछले लगभग 25 दिनों से भटकने को है मजबूर l मार्च में रिटायर हुए रेडियोलॉजिस्ट के बाद नहीं हुई है कोई व्यवस्था l सीएमओ एटा है जनपद के नोडल अधिकारी और सीएमओ अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं l सिर्फ मेडिकल कॉलेज में जनरल एवं सामान एक्स-रे हो रहे हैं मेडिकल लीगल की कोई व्यवस्था नहीं है l जब से मेडिकल कॉलेज बना है कब से एक भी ईसीजी नहीं हुआ है इस समय मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था फेल है l अपार निर्देशक ने सीएमओ को लेटर जारी कर तत्काल हाथरस या कासगंज के रेडियोलॉजिस्ट से मरीजों की रिपोर्ट जारी करने के दिए थे निर्देश l जनपद भर से पा रहे मेडिकल लीगल के मरीज भटकने को है मजबूर l रानी अवंती बाई लोधी स्वशासी मेडिकल कॉलेज का मामला |

INPUT-PANKAJ GUPTA