Visitors have accessed this post 449 times.
सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव बाजीदपुर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर का 131 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गांव में डॉक्टर अंबेडकर पार्क से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसका उद्घाटन फीता काटकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने किया ।
इस अवसर पर श्री सुमन ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों को सम्मान से जिंदा रहने का रास्ता बताया। न सिर्फ भारत अपितु पूरी दुनिया बाबा साहब का स्मरण श्रद्धा पूर्वक करती है। वह महामानव थे तथा समता के पक्षधर थे ।
शोभायात्रा में बैंड बाजों के साथ युवाओं की टोलियां द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शोभायात्रा में अनेक झांकी प्रदर्शित की गई। शोभायात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने समाज के सभी लोगों से आह्वान किया, कि वे शिक्षा को अपना हथियार बना कर सफल जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उच्च पदों पर आसीन हो।
इस अवसर पर अंबेडकर मेला कमेटी के अध्यक्ष सियाराम, भगवती प्रसाद, अंगूर सिंह, थान सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र जाटव, धर्मेंद्र प्रधान, गुलशन, जॉनी, बॉबी ,गंभीर सिंह, नाहर सिंह, हुंडी लाल आदि उपस्थित रहे।