Visitors have accessed this post 440 times.

पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत कस्बा सिकंदराराऊ के मुख्य बाजारों व स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य ने गुरुवार को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ नगर के मौहल्ला गौसगंज, नौरंगाबाद पूर्वी, नौरंगाबाद पश्चिमी, राठी चौराहा, कनपुरिया तिराहा, पुराना बस स्टैंड, पुराना बाजार, नगर पालिका, जीटी रोड, पंत चौराहा आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य बाजारों में भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । इस दौरान आमजन से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक को भीड़-भाड़, मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने हेतु निर्देशित किया तथा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

vinay

http://is.gd/ApbsnE