Visitors have accessed this post 688 times.
हाथरस के सासनी क्षेत्र में हाथरस के खण्ड शिक्षा अधिकारीयों के प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची के क्रम बुधवार को सासनी में उपजिलाधिकारी राजकुमार सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुबोध कांत पाठक ने टीम के साथ गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर की बड़ी कार्यवाही ।
जिसमें कि गुनगुन कोन्वेंट स्कूल रुदायन रोड़, महर्षि विद्या मंदिर नानऊरोड़ , एच एल पब्लिक स्कूल गोपालपुर भूतपुरा , विवेकानंद स्कूल खिटोली , बलवीर सिंह विद्यालय सिताहरी हैं और स्कूल संचालकों को मौके पर स्कूल बंद करने के निर्देश भी दिए।
INPUT-DEV PRAKASH