Visitors have accessed this post 485 times.

सासनी में 18अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा (स्वच्छ्ता सैनिक) सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि बिधायक अंजुला सिंह माहौर जिला अध्यक्ष गौरव आर्य रहे। नगर पंचायत सासनी की सफाई व्यवस्था में लगे सभी सफाई कर्मियों का बच्चा पार्क सासनी में हाथरस की सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर और भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने दर्जनों की संख्या में स्वच्छ्ता सेनिकों में महिलायें एवं पुरुष का पगडी पहना कर तथा शाल उढा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्देश चंद्र वार्ष्णेय ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रज्ञा वार्ष्णेय ने कहा कि हर व्यक्ति वास्तव मे सफाई कर्मी ही है। और अपने तन और मन की सफाई के साथ साथ हमारे जीवन मे आसपास की सफाई का भी बहुत बड़ा महत्व है। अपने नगर और परिवेश को अगर स्वस्थ रखना है तो उसे हर हाल में स्वच्छ रखना होगा। और इसकी जिम्मेदारी हमको और आपको उठानी होगी। सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए सदर विधायक अंजुला माहौर ने कहा कि भाजपा की सरकार ही एकमात्र सरकार है जो समाज के हर व्यक्ति को सम्मान देती है। कुम्भ मेले के सफल आयोजन के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस कार्यक्रम में लगे सभी सफ़ाई कर्मियों का पैर धो कर एक अभूतपूर्व मिसाल कायम की। जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि कोरोना काल मे जब कोई भी घर से निकलने से कतरा रहे थे उस मुश्किल समय मे भी अपनी जान की परवाह न करते हुए आप सभी लोगो ने नगर को स्वच्छ रख कर स्वस्थ रहने में मदद का देवतुल्य कार्य किया है। उसके लिये आपकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम ही होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक प्रमुख समाज सेवी निर्देश चंद्र वार्ष्णेय ने आज के सफल कार्यक्रम के लिये सभी का आभार किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन ओम प्रकाश चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि पूर्व सांसद बंगाली सिंह,जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, अविनाश तिवारी, जिला प्रमुख सोशल मीडिया पवन रावत, मण्डल अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, चैयरमेन सासनी लालता प्रसाद माहौर, प्रवीण वर्मा, भू प्रकाश उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, कोमल सिंह तोमर, अशोक वाल्मीकि, सत्यप्रकाश शर्मा, गिरीश वार्ष्णेय, स्वामी शांता नन्द सरस्वती आदि लोग उपस्थित रहे।

INPUT-DEV PRAKASH

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE