Visitors have accessed this post 380 times.
सिकंदराराऊ : कासगंज में चार दिन पूर्व काली नदी में अज्ञात युवती का शव मिला था। शनिवार को युवती के शव की शिनाख्त होने पर ज्ञात हुआ कि युवती थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव सुजावलपुर की रहने वाली है। इसके बाद कासगंज पुलिस मामले की पड़ताल करने के लिए सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव सुजावलपुर पहुंच गई। पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिल सके। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर परिवार के लोग घर से क्यों गायब हैं।
बता दें कि 4 दिन पूर्व एक युवती का शव कोतवाली क्षेत्र में कानरखेड़ा इलाके में काली नदी में मिला था। युवती का शव रस्सी से बंधा था और पत्थर भी बंधे थे। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन तीन दिन तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शनिवार को कोतवाली पुलिस को युवती की शिनाख्त के संबंध में अहम सुराग मिले। इन सुरागों पर कासगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज सक्रिय हुए। वे सुजावलपुर सिकंदराराऊ पहुंचे। जहां ग्राम प्रधान ने फोटो देखकर युवती के शव की शिनाख्त सोनी 20 वर्ष पुत्री रामौतार के रूप में की। जब पुलिस युवती के परिजन से संपर्क करने पहुंची तो घर पर कोई नहीं मिला। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कासगंज पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। युवती का शव पोस्टमार्टम गृह पर सुरक्षित था। शिनाख्त न हो पाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था। पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया। इससे युवती की मौत का कारण स्पष्ट होगा।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप