Visitors have accessed this post 399 times.

सीमैक्स के होनहार छात्र विराट चौधरी का नेवी ए० ए० में चयन हुआ ।बुधवार 13 अप्रैल को विराट चौधरी का सीमैक्स में आगमन होने पर प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्रीमती पारुल सारस्वत और शिक्षकों द्वारा मिठाई खिलाई गई और उसे सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूल में हर्षोल्लास का माहौल रहा ।विराट चौधरी ने 12वीं की परीक्षा पीसीएम ग्रुप से 2020 में बहुत ही अच्छे अंको से प्राप्त की थी ।विराट का परिवार अजरोई गाँव में रहता है ।पिता राजकुमार सिंह किसान तथा माता श्रीमती मंजू सिंह ग्रहणी हैं ।विराट का चयन ईआरए अप्रेंटिस पद हेतु हुआ है और वह आई० एन०एस० शिवाजी, लोनावला, महाराष्ट्र में ट्रेनी है ।विराट अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और आशीर्वाद को देते हैं । इस अवसर पर सीमैक्स के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा और उपप्रधानाचार्य श्रीमती पारुल सारस्वत ने विराट को बधाई देते हुए कहा कि सीमैक्स के शिक्षकों के मार्गदर्शन और खुद के कठोर परिश्रम के कारण ही विराट यह सफलता हासिल कर सका है ।स्कूल के निदेशक श्री अरुण सिंह एवं चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंह ने विराट की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर पवन गौतम, डॉ अजय , राहत , शुभेंद्र , माधुरी जैन तथा समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही ।

INPUT-JYOTI GOSWAMI

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/Apbsn