Visitors have accessed this post 523 times.

आपको बतादें की हाथरस जंकशन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला इमलिया के रहने वाले किसान बलवीर सिंह और उनके भाई का गाँव में ही खेत है जिसमें उन्होंने गेहूं की फसल की थी,बताया जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण फॉल्ट हो गया और उसकी चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई देखते ही देखते भीषण आग लग गई जब तक आसपास मौजूद लोगों और किसानों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया तब किसान की 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आग लगने से किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।

INPUT-DHARMENDRA KUMAR

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE