Visitors have accessed this post 661 times.

सिकंदराराऊ
स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने की तथा संचालन प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी सेवी एवं व्यवसायी पंकज गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अजय जादौन ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पीत पट्टीका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकार सम्मान एवं शिक्षक सम्मान का कार्य भी किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का दीप ही ऐसा दीप है जिससे समाज में व्याप्त अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है। शिक्षा ही एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकती है।
विशिष्ट अतिथि अजय जादौन ने कहा कि यह विद्यालय अपने अनूठे कार्यों से हमेशा चर्चा में बना रहता है।
अध्यक्षता कर रहे कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय निश्चित रूप से बच्चों की सेवा करने का काम कर रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव, टोड़ी सिंह गौतम, रघुवीर सिंह, अजय चौहान, संजीव चौहान, रिंकू यादव ,सुभाष सर, श्रीमती कमलेश पुंडीर, नेहा कुमारी, ज्योति यादव ,प्रीति यादव आदि लोग मौजूद थे।

INPUT-VINAY CHATURVEDI

लेटेस्ट लोकल खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

http://is.gd/ApbsnE