Visitors have accessed this post 1036 times.

सिकंदराराऊ : तहसील में नवागत उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों के बीच में मंगलवार को अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।
इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। क्षेत्र का कोई भी आम आदमी अपनी समस्या लेकर उनसे कभी भी मिल सकता है। तहसील पर आने वाले प्रत्येक किसान की समस्या का त्वरित निराकरण कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा। किसी कर्मचारी द्वारा यदि किसी कास्तकार को परेशान किया गया तो उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नवागत उप जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की नीतियों के अनुरूप जनहित के कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। अभियान चलाकर सिकंदराराऊ नगर क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण को समाप्त कराया जाएगा । वहीं नगर में सरकारी एवं नजूल की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को सख्ती के साथ हटाया जाएगा। सरकारी संपत्ति पर अनाधिकार कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा । इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध कब्जा संबंधित विवादों का निपटारा भी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा ।
बता दें कि उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा खड़गपुर आईआईटी से निकले केमिकल इंजीनियर हैं। उप जिला अधिकारी का दायित्व संभालने से पहले वह केमिकल इंजीनियर के रूप में उच्च स्तर पर अपना योगदान दे चुके हैं। वह 2020 के बैच के उप जिलाअधिकारी हैं और सिकंदराराऊ उनकी पहली पोस्टिंग हैं।

INPUT – Vinay Chaturvedi