Visitors have accessed this post 396 times.

आपको बता दें आज शनिवार से 9 दिनों तक माता के नौ रूपों की विधि विधान से पूजा की जाएगी। श्रद्धालुओ के द्वारा मंदिरों में कल शुक्रवार से ही तैयारियां की गई थी। आज सुबह से ही क्षेत्र के मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। चामड़ मंदिर हो या पथवारी मंदिर या देवी मंदिर सभी जगह देवी मां के भक्तों की पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ उमड़ रही है। इसमें अधिक संख्या महिलाओं की है जो पूरी श्रद्धा भाव से देवी मां की पूजा अर्चना करती हैं अपनी श्रद्धा से माँ के नवरात्रि व्रत करती हैं। घर घर मे माँ की चौकी सजायी जाती है, अखण्ड ज्योति, घट स्थापना कर नित्य माँ के सामने बैठ कर भजन संध्या व मां का कीर्तन किया जाता है। नवमी के दिन माता स्वरूप मानकर कन्या पूजन कर कन्याओं का भोग लगा कर व्रत का परायण किया जाता है।

INPUT-YATENDRA PRATAP