Visitors have accessed this post 319 times.

रायबरेली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगर रायबरेली द्वारा भारतीय नववर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम प्रभूटाउन पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें लायक सिंह प्रांत प्रमुख समग्र ग्राम्य विकास अवध प्रांत का उदबोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।

प्रांत प्रमुख जी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दू, हिन्दुस्थान, भारतीय, भारतीय संस्कृति, गाय, गायत्री, गंगा, गोदावरी, जमुना, राम, राणा, शिवाजी का राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में महत्व पर प्रकाश डालते हुए ओजस्वी वर्णन किया गया, जिसे सभी स्वयंसेवक मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे । प्रांत प्रमुख जी द्वारा स्पष्ट किया गया कि हमरा राष्ट्र एक क्षण के लिए भी कभी गुलाम नही हुआ । जो लोग यह कहते है कि हमारा देश गुलाम था और 1947 में गुलामी से आजाद हुआ, वह मिथ्या प्रचार करते है । हमरा इतिहास भी गलत ढंग से हमे प्रस्तुत किया गया है । हमारे पूर्वजो ने कभी गुलामी स्वीकार नही की तथा निरन्तर संघर्श जारी रखा । इसका प्रमाण कलिंग, तालीकोटा, प्लासी, पानीपत-1, पानीपत-2, पानीपत-3, हल्दीघाटी, बक्सर, मराठा, मालवा के युद्ध है । अपने राष्ट्र को परम वैभव की स्थिति प्राप्त करने के उद्देश्य से डा0 केशव बलिराम हेडगेवार ने वर्ष 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 05 छोटे बच्चो के साथ मोहते का बाड़ा, नागपुर में शाखा लगाकर विजय दशमी के दिन की थी और एक घण्टे की शाखा पद्यति प्रारम्भ की जिसमें सभी स्वयंसेवक प्रतिदिन शाखा के माध्यम से राष्ट्र चिंतन करते हुए राष्ट्र के विकास के प्रति समाज को प्रेरित करने का प्रयास करते है। परम पूज्य डा0 साहब द्वारा वर्ष 1925 में प्ररम्भ किया गया प्रयास आज फल-फूल देने लगा और समस्त विश्व हमारे राष्ट्र को विश्व गुरू मानने की दिशा में अग्रसर है। एक दिन आएगा जब सम्पूर्ण विश्व हमारे राष्ट्र को विश्वगुरू मानेगा इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कृत संकलप है। प्रांत प्रमुख जी ने अपने उदबोधन में ऊंच-नीच, छुआ-छुत पर भी कड़ा प्रहार करते हुए इसको समाप्त करने हेतु सभी स्वयं सेवको से प्रयास करने का निवेदन किया ।उन्होंने बताया कि संघ के प्रमुख उत्सवों में भारतीय नववर्ष प्रतिपदा का उत्सव हम सभी स्वयंसेवक प्रमुख रूप से मनाते है। आज ही के दिन आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्मशताब्दी भी मानते है इस मौके पर अमरेश बहादुर सिंह, बलराम , विजय विक्रम ,सह प्रांत कार्यवाह संजय सिंह , नगर प्रचारक संदीप , शिवानंद , आलोक , शैलेंद्र , संजय अवस्थी ,राकेश, कृपा शंकर , गया प्रसाद शुक्ला, गोविंद सहित नगर के सभी गणवेशधारी स्वयंसेवक भारतीय नववर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।

INPUT-RAVINDRA SINGH

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE