Visitors have accessed this post 458 times.

सिकंदराराऊ : संविलियन विद्यालय नगला शीशगर नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ की छात्राओं ने लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया । सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती यास्मीन फातिमा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उदेश्य विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के सामने विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर उनसे सुरक्षा सिखाना है। हम सभी जानते हैं की जब भी कभी लड़कियों के सामने बिपरीत परिस्थितिया आती हैं, उस दौरान छात्राएं उसका मुकाबला करने में अपने को असहाय महसूस करती हैं और इसी के चलते कई बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्कूली बच्चियों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने विद्यालयों में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा तथा स्वावलंबी बनाने के लिए जूडो जैसे अनेकों प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम घोषित किया है।
इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं से स्कूल में अधिक से अधिक प्रवेश कराने की अपील की गई।

INPUT – Vinay Chaturvedi

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE