Visitors have accessed this post 227 times.
एटा। भारतीय किसान यूनियन किसान के कार्यकर्ताओं ने जनपद के अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव नोहखास में राशन विक्रेता का घेराव किया गया। आरोप है कि राशन डीलर कार्ड धारकों को राशन नही देता है। शराब पीकर राशन कार्ड धारकों को गाली गलौज कर भगा देता है। भाकियू किसान के प्रदेश महासचिव युवामोर्चा आकाश प्रताप सिंह तथा जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा)प्रवल प्रताप (पिंटू) ने बताया कि भाकियू किसान के घेराव के दौरान राशन डीलर ने मशीन पर स्टॉक नही दिखाया। राशन डीलर शराब पिये हुए था। ग्रामीणो का आरोप है कि राशन डीलर राशन नही देता है। गाली गलौज करता है। शिकायत करने पर एससी एसटी एक्ट लगवा देने की धमकी देता है। भाकियू जिलाध्यक्ष द्वारा डीएम एटा को राशन डीलर के विरुद्ध शिकायत पत्र भेज कार्रवाई की मांग की गई है। मौके पर मौजूद राशनकार्ड धारकों ने भी राशन डीलर पर गली गलौज करने, अँगूठा मैच न करने तथा मशीन खराब होने का बहाना बना कर भगा देने के आरोप भी है। जिलाध्यक्ष पिन्टू ठाकुर ने बताया कि यदि विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस संबध में शीघ्र ही कोई कार्रवाई नही की गयी तो भाकियू कार्यकर्ता तहसील कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान भाकियू किसान युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव आकाश प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह के साथ साथ वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री रवी मित्तल व भाकियू (किसान ) के कार्यकर्ता व बीडीसी विनोद सिंह उर्फ भोला ठाकुर सहित अनेक राशनकार्ड धारक ग्रामीण मौजूद थे।
INPUT – मोहित शर्मा