Visitors have accessed this post 214 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा जनपद हाथरस में वर्ष-2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न कराये के दृष्टिगत थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र के सेकसरिया इण्टर कॉलेज हाथरस व श्री दौलतराम बारहसैनी इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चैक किया गया तथा सतर्कता के साथ ड्यूटी करते हुये परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापको से वार्ता कर परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाठ्य सामग्री मोबाइल फोन,पेजर,स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर या अन्य किसी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक उपकरण या सामान परीक्षा केन्द्र के अन्दर न लेकर जाये इसलिए सभी अभ्यर्थियों को तलाशी के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाए । परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाये तथा परीक्षा केन्द्र के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को न आने दिया जाये । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की दिशा व दशा को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखते हुये परीक्षाओ को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही ड्यूटी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथऱस को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्रो के आसपास अनावश्यक लोग इकट्ठा न होने दे तथा संदिग्ध लगे तो जांच अवश्य की जाये । तथा परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अराजकत्तवो के विरुद्ध कड़ी कानूनी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथऱस को निर्देशित किया गया ।
जनपद हाथरस में दिनांक 24.03.2022 से दिनांक 12.04.2022 तक आयोजित हो रही हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिक्षाओं को सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है । तथा परीक्षाएं नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है जिनके द्वारा नियमित भ्रमणशील रहकर परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त जनपद की सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना/अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर 24*7 लगातार सतर्क दृष्टी रखी जा रही है । साथ ही उक्त परीक्षा के शान्तिपूर्ण व सफल संचालन हेतु जनपद के मुख्य चौराहो पर फिक्स पिकेट की व्यवस्था की गई है जहाँ पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है । पिकेट ड्यूटी हेतु लगाये कर्मचारी परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरान्त विभिन्न परीक्षार्थियों को समुचित मार्गदर्शन देगे तथा यातायाता व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाएंगे ।

इनपुट : व्यूरो रिपोर्ट

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE