Visitors have accessed this post 384 times.
हाथरस : आज भाजपा जिला कार्यालय पर महान स्वतंत्रतासेनानी एवं क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी की पुण्यतिथि मनाई गई जहाँ पुष्पार्चन किया गया पुष्पार्चन कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि सरदार भगत सिंह जी ने अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकावला किया एवं सेण्टर असेम्वली में बम्ब बिस्फोट करके ब्रिटिश सामराज्य के विरूद्ध बुलंदी प्रदान की और इन्होने साहस का परिचय देते हुए असेम्बली में बम्ब फेंककर मना कर दिया जिसके फलस्वरुप अंग्रेज सरकार ने इन्हें 23 मार्च 1931 को इनके 02 साथियो राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिया | भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जेल में लगभग ०२ वर्ष रहे इस दौरान भगत सिंह जी ने कई लेख लिखकर अपने क्रांतिकारी विचार व्यक्त किये | 07 अक्टूबर 1930 फांसी की सजा सूना दी 23 मार्च 1931 को सायं 7 बजे तीनो राष्ट्रभक्तो को फ़ासी पर लटका दिया फांसी पर जाते समय वे तीनो मस्ती से गा रहे थे | मेरा रंग दे बसंती चोला , मेरा रंग दे | मेरा रंग दे बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला || इस कार्यक्रम में हरीशंकर राना, रूपेश उपाध्याय, महेंद्र सिंह आचार्य, सुनील गौतम, विष्णु बघेल, जीतेन्द्र भादोतिया, प्रेमसिंह कुशवाहा, दिलीप मित्तल, राजेंद्र धाकरे आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
INPUT- BRAJMOHAN THENUA
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप