Visitors have accessed this post 221 times.

सिकंदराराऊ : रॉकी हत्याकांड में 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मंगलवार को पुलिस सुरक्षा के बीच गमगीन माहौल में रॉकी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। एसओजी टीम भी मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है।
मृतक के पिता राजकुमार उर्फ पप्पू पुत्र रमेश चंद्र निवासी मोहल्ला गौसगंज सिकंदराराऊ ने राजकुमार पुत्र राय सिंह, संजीव व हरिओम पुत्रगण टेनीराम उर्फ रमेश चंद्र तथा अतुल पुत्र दलबीर सिंह, सुरेंद्र पुत्र दुर्गा प्रसाद को नामजद करते हुए कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है कि उसके पुत्र रॉकी की मोहल्ले के ही राजकुमार आदि के साथ 16 मार्च 2022 को आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसमें रॉकी की मारपीट भी कर दी थी। राजकुमार ने इस आपसी झगड़े की सूचना थाना पुलिस को भी दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी तो हमें जल्दी देखने की धमकी भी दी थी । सोमवार को रॉकी समर से खेत में पानी लगा रहा था तभी दोपहर 3:00 बजे आरोपित अपने अपने हाथों में नाजायज असलाह लेकर वहां पहुंच गए। जिनको देखकर रॉकी ने स्वयं को समर की कोठरी में डर की वजह से कुंडी लगाकर अंदर बंद कर लिया। उक्त सभी लोगों ने कोठरी की छत तोड़कर नाजायज असलाह से जान से मारने की नियत से सभी ने सिर में गोलियां मारी और और उसकी हत्या कर दी तथा नाजायस असलाह को लहराते हुए फायर करते करते हुए चले गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है। रॉकी की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में रॉकी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अभी तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है

INPUT – Vinay Chaturvedi

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE