Visitors have accessed this post 476 times.
रायबरेली: ज़िला चिकित्सालय में कायाकल्प एवं नेशनल एश्योरेंस क्वालिटी स्टैंडर्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कायाकल्प में सहभागिता करने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया गया। ज़िला पुरुष अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव के अलावा,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अगुवाई जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर नीता साहू ने की। इस दौरान सीएमएस डॉक्टर नीता साहू ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान प्रबंधन कौशल के लिए हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर बी आर यादव को भी सीएमएस ने प्रोत्साहित किया। मंच का संचालन राजेश सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के ज़रिए अस्पतालों की स्थिति और सेवाओं में सुधार लाने का प्रयास किया जाता है। इसमें सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सहभागिता के ज़रिए सेवाओं को बेहतर बनाया जाता है। बाद में राज्यस्तरीय चयन के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्रदान की जाती है।
INPUT – Ravindra Singh
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप