Visitors have accessed this post 498 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में बैंक, एटीएम , पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ व दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह और चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गई तथा पुलिस द्वारा सभी बैंकों व पेट्रोल पंप पर जा कर सीसीटीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई, साथ ही सभी प्रबन्धकों से सकुशलता जानी गयी । इस अभियान के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न पॉइंट्स एवं क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बैरियर लगाकर चैकिंग की गयी । जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों, मोटरसाईकिल सवार नई उम्र के लडकों, बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी ।
इसी क्रम में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट चलने वाले, चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट यात्रा करने वाले व्यक्तियों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया एवं लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।

INPUT – Vinay Chaturvedi

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE