Visitors have accessed this post 477 times.
हाथरस : आज मानवाधिकार सहायता संघ भारत के बैनर तले हाथरस की टीम ने होली मिलन समारोह मनाया. प्रदेश चेयरमैन पूरन सागर ने बताया कि आज होली के इस अवसर पर मानवाधिकार सहायता संघ हाथरस की टीम ने फूलों की होली के साथ एवं एक दूसरों को फूल माला पहना कर प्रीत प्यार, भाईचारे एवं सौहार्द से एक दूजे को गले लगाकर होली मिलन समारोह मनाया । प्रदेश चेयरमैन ने बताया कि रंग और ग़ुलाल से होली खेलते समय पर्यावरण दूषित होता है और हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।अतः इसी बात को ध्यान में रखते हुए मानवाधिकार सहायता संघ भारत पूरे देश में पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रति वर्ष वृक्षारोपड़ करता है.
इस अवसर पर पूरन सागर प्रदेश चेयरमैन उत्तर प्रदेश, बलबीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष ( विकलांग प्र.), विनेश कुमार मण्डल प्रमुख अलीगढ, हरिओम शर्मा जिला प्रमुख, देवेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष, विकाश कुमार जिला प्रभारी, योगेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, डॉ. महाराज सिंह जिला चेयरमैन, श्याम सिंह जिला कोषाध्यक्ष,अशोक कुमार जिला सचिव, गौरव वर्मा जिला संरक्षक,के एस पाठक जिला सयोजक, दिनेश दीक्षित जिला प्रभारी वि. प्र., आर एस अग्निहोत्री जिला प्रवक्ता,जगदीश गुलाटी जिला महासचिव, विस्वास सारस्वत जिला कानून सलाहकार, रामकुमार जिला मंत्री, राजेश कुमार जिला प्रचार मंत्री,विपिन अग्निहोत्री जिला प्रचारक, सचिन अग्निहोत्री जिला संगठन मंत्री, नवीन कुमार जिला प्रचारक, दिनेश कुमार जिला योजना मंत्री, डॉ. सतीश कुमार जिला महामंत्री,डॉ. प्रेमपाल , जतिन आदि मौजूद रहे।
INPUT – Brijmohan Thenua
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप