Visitors have accessed this post 599 times.
गौ सेवा धाम हाँस्पीटल में विगत साथ दिनों से चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवम् होली महोत्सव में कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी का आगमन हुआ। कथा वाचिका देवी चित्रलेखा जी ने श्री राधा नाम का पटका पहनाकर सांसद जी का स्वागत सत्कार किया। गौ सेवा धाम हाँस्पीटल में हो रही गौ सेवा से सासंद महोदय अत्यधिक प्रभावित नजर आये। कथा के अंतिम दिवस में वृंदावन के कथा वाचक श्री गौर दास महाराज व हारियाणा से कथा वाचिका साध्वी ज्योति का आगमन हुआ हुआ। कथा के अंतिम दिवस में भक्तों ने आपस में फूल व गुलाल लगाकर होली का जमकर आनद लिया।
हाँस्पिटल की संचालिका कथा वाचिका देवी चित्रलेखा जी ने बताया कि आगामी 17 मार्च को गौर पूर्णिमा को भगवान गौरांग महाप्रभु जी के 536वें प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर सकींर्तन प्रथा के जन्मदाता श्री चैतन्य महाप्रभु जी की भव्य संकीर्तन रथ यात्रा होडल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शुरू होकर गौसेवा धाम तक निकाली जाएगी। जिसमे हजारों भक्त सम्मलित होकर भजन संकीर्तन व महामंत्र का गायन करते हुए नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में संकीर्तन गायन के लिए इस्काँन वृन्दावन से देवी गौरा मणि जी व उनके विदेशी साथियों का भी आगमन हो रहा है। कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर से किया जा रहा है। इसका प्रसारण आस्था चैनल के माध्यम से समस्त देश के साथ-साथ विदेशों में भी किया जायेगा। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से सजा रथ, फूल बंगला से चैतन्य महाप्रभु जी की भव्य प्रतिमा सजाई जायेगी। श्री राधे गाविन्द जी की झाँकी आदि आकर्षण का केंद्र रहेगीं। कार्यक्रम के अंत में सभी यात्रियों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी रखी गई है, और गौ सेवा धाम में भर्ती 300-400 बीमार गौमाताओं के लिए 56 भोग का आयोजन किया जाएगा।
INPUT- VISHAL SHARMA
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –