Visitors have accessed this post 439 times.

सिकंदराराऊ
एस बी एस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में मंगलवार को जमकर होली खेली गई। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को जहां रंगबिरंगे गुलाल से रंग दिया वहीं स्टाफ भी पीछे नहीं रहा। एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए जमकर मस्ती की गई। छोटे बच्चों में होली का उल्लास कुछ अलग ही रहा। छात्र-छात्राओं ने रंगों से सने पुते चेहरों की सेल्फी भी ली। स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली का पर्व उल्लास से मनाते हुए खूब धमाल किया। छात्र श्रीकृष्ण तो छात्राएं राधारानी के स्वरूप में सजकर स्कूल पहुंची थीं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने होली के गीतों पर जमकर मस्ती की। बच्चों ने स्कूल में रंगोली भी बनाई। इसके बाद सभी बच्चों ने रंग, गुलाल एक-दूसरे के लगाकर जमकर होली खेली। एक-दूसरे को गुलाल लगाया और शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर अपने दोस्तों को होली से दो दिन पूर्व ही सराबोर कर दिया। होली के उपलक्ष्य में होली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चे रंग-बिरंगे वस्त्र पहनकर शामिल हुए। छात्राओं ने स्कूल के द्वार पर रंगोली बनाई तथा सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी गुलाल लगाया।
विद्यालय के प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया तथा होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हानिकारक रंगों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि बच्चों का आह्वान किया कि वे घातक रंगों से दूर रहें।
इस अवसर पर विनय चतुर्वेदी, मित्रेश चतुर्वेदी, जुगेंद्र यादव , शक्तिपाल सिंह, गुरुदत्त शर्मा,अनिल कुमार यादव, अनंत देव चतुर्वेदी, समीर सर , हिना , याशिका , गार्गी , शिवली , मानसी पाठक, समरीन, करिश्मा आदि मौजूद थे

INPUT – Vinay Chaturdedi

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE