Visitors have accessed this post 288 times.
सिकंदराराऊ
नगर में सोमवार को रंगभरनी एकादशी मेला धूमधाम के साथ निकाला गया। मेले में चल रहे ऊंटों पर सवार युवक अबीर, गुलाल और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर रहे थे। पूरे रास्ते होली के गीतों पर युवक नृत्य करते रहे। मेला का शुभारम्भ नगर के मोहल्ला बगिया बारहसैनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से हुआ।इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, नीरज वैश्य, शिवकुमार शर्मा , युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय एवं पूर्व सभासद चेतन शर्मा, अभिषेक वार्ष्णेय सभासद ने डोले में विराजमान भगवान श्री राधाकृष्ण के विग्रहों की आरती उतारी और पूजा-अर्चना की। ऊंट एवं घोड़ा पर सवार युवक अबीर-गुलाल और फूलों की पंखुड़ियां उड़ाते हुए चल रहे थे। युवाओं का दल नृत्य कर रहा था। डोले में जमकर रंग गुलाल उड़ाया गया। वृंदावन की मंडली ने होली भजनों पर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मथुरा वृंदावन की लट्ठमार होली एवं राधा कृष्ण के स्वरूप द्वारा की गई फूलों की होली मेला में आकर्षण का केंद्र रही। सभासद अभिषेक वार्ष्णेय ने आगंतुक अतिथियों का फटका पहनाकर तथा राधा कृष्ण की तस्वीर बैठकर के स्वागत किया।
गत वर्षों की तरह इस बार भी मेला रंगभरनी एकादशी धूमधाम से बैण्डबाजों के साथ निकाला गया। सबसे आगे वृन्दावन से आये कलाकार राधा कृष्ण बनकर होली के गीतों पर जमकर नृत्य करते हुये चल रहे थे। उनके बाद काली अपने करतब का प्रदर्शन कर रही थी। ऊंट पर सवार युवा द्वारा जमकर लोगों पर अवीर गुलाल फैंककर रंग में सरावोर कर रहे थे।
शोभायात्रा नगर के मोहल्ला बारहसैनी, चांदगढ़ी, पुरानी तहसील रोड, बड़ा डाकखाना, दमदमा, नौरंगाबाद, हुरमतगंज, राठी चौराहा, गांधी तिराहा, चूड़ी मार्केट, जीटी रोड पर होता हुआ मोहल्ला बारहसैनी में समाप्त हुई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने संभाल रखी थी।
इस अवसर पर मुकुल गुप्ता, देवेन्द्र वार्ष्णेय, नवीन चंद्र सुपारी, धीरज वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय , गौरव वर्मा ,विवेकशील राघव, राम प्रताप चौहान ,आकाश दीक्षित, दुर्गेश पचौरी ,विशाल राज चौहान, प्रवीण वार्ष्णेय, पिंटू नेताजी, कर्दम सिंह, अखिल वार्ष्णेय, बृजबिहारी कौशिक, धीरज वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, मनोज वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय ,गौरव वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, निधीशराज वार्ष्णेय, खिल्लो वार्ष्णेय, निशांत चौहान, शुभम वार्ष्णेय, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, आशु राघव, उत्कर्ष पाठक, सुरेंद्र वार्ष्णेय, बंटी खलीफा आदि मौजूद थे।
INPUT – Vinay Chaturdedi
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –