Visitors have accessed this post 327 times.
सिकंदराराऊ : प्रत्येक वर्ष रंगभरनी एकादशी पर निकलने वाला मेला इस बार भी बड़ी धूम धाम से निकलेगा। मेला श्री राधा कृष्ण मंदिर बारह सैनी से निकलेगा। जिसमे पहली बार बरसाने की लट्ठ मार होली व मृदंग बाली झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।
उक्त जानकारी मेला आयोजन समिति के मुख्य आयोजक अभिषेक वार्ष्णेय ( सभासद ) , गिरीश मोहन गुप्ता जी , जितेंद्र वार्ष्णेय ( नेताजी ), गौरव वार्ष्णेय ( जय स्वीट ), पारस गुप्ता जी , गौरव ( सुपारी ), पंकज वार्ष्णेय ( पंनी ) , विशाल वार्ष्णेय, बंटी खलीफा , शिव कुमार वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय ने देते हुए कहा कि 14 मार्च को दोपहर 12 बजे से मेला ठाकुर जी महाराज व राधारानी सरकार की पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ होगा। मेला में जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर नगर को बरसाना सरीखा बनाया जाएगा। ढोल नगाड़े व बेंड बाजों की धुन पर होली गीत गाये जाएंगे। आयोजन समिति ने क्षेत्र की जनता से मेले में शामिल होकर शोभा बढ़ाने की अपील की है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –