Visitors have accessed this post 543 times.

यूपी : महोबा जिले कि दोनों विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों को मिली ऐतिहासिक जीत से प्रत्याशियों सहित हजारों कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं । राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफिसर से मिले जीत के प्रमाण पत्र को पाते ही बीजेपी प्रत्याशियों ने केंद्रीय नेतृत्व सीएम योगी और समस्त कार्यकर्ताओं का आभार जताया है । महोबा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैं रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा महोबा विधानसभा 230 से बीजेपी प्रत्याशी राकेश गोस्वामी वाह चरखारी विधानसभा 231 से बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण राजपूत को जीत प्रमाण पत्र देते ही हजारों समर्थकों का सड़क पर जमावड़ा लग गया । अपने नेता की एक झलक पाने के लिए हजारों कार्यकर्ता जय श्री राम के उद्घोष के साथ दोनों विधायकों को माला पहनाकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं । तो वही बीजेपी विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा की यह पीएम मोदी सीएम योगी और बीजेपी की नीतियों के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है। चरखारी विधानसभा से विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा की है। जिसका परिणाम आज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है । जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि महोबा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राकेश गोस्वामी 43 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए है । तो वही चरखारी विधानसभा 231 से बृजभूषण राजपूत 41000 वोटों से विजय हुए हैं दोनों प्रत्याशियों को जीत के प्रमाण पत्र सौंप दिए गए हैं इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि महोबा जिले में शांतिपूर्ण मतगणना कार्य के लिए 500 से अधिक सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया था ।

INPUT – VIJAY PRATAP

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE