Visitors have accessed this post 546 times.
सिविल बार एसोसिएशन ने मंगलवार को विभिन्न अपराधिक मामलों में पीड़ित अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों को न्याय दिलाने के संबंध में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला की पत्नी श्रीमती शीला शुक्ला की हत्या फर्जी अस्पताल संचालकों द्वारा धोखाधड़ी करके कर दी गई है। संबंधित थाना मड़ियावा की पुलिस द्वारा आरोपियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सवा महीने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में पुलिस कमिश्नर लखनऊ के हस्तक्षेप से रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई परंतु रिपोर्ट में वर्णित तथ्यों के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया और हत्या के स्पष्ट साक्ष्य होने के बावजूद विवेचना अधिकारी द्वारा आरोपितों से सांठगांठ करके उनको न तो गिरफ्तार किया गया और ना ही आरोपितों की मेडिकल डिग्री की जांच की गई है। आरोपियों के विरुद्ध लापरवाही से मौत के मामले में अभियोग पत्र प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया ।अजय कुमार शुक्ला की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा अभियोजन विभाग से राय मांगी गई। अभियोजन विभाग ने हत्या का स्पष्ट मामला होने का मत व्यक्त किया। अभियोजन विभाग की राय के बाद यह साबित हो जाता है कि पुलिस द्वारा आरोपियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अतः थाना मडियावा लखनऊ के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और हत्या के आरोपियों को सही धाराओं में अविलंब गिरफ्तार करने तथा अभियोजन विभाग की राय के अनुसार विवेचना करने तथा विवेचना स्थानांतरित करने व कथित डॉक्टरों की डिग्री की जांच करने के संबंध में निर्देश जारी किए जाएं।
वहीं अधिवक्ता रजनीश कुमार वर्मा के बेटे की हत्या हो गई थी। जिसके संबंध में थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ के अंतर्गत मुकदमा कायम किया गया था। जिसमें एक महिला आरोपी के अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस अन्य आरोपियों को क्लीन चिट देने का प्रयास कर रही है। जबकि जिन परिस्थितियों में हत्या हुई है, मात्र एक महिला द्वारा हत्या किया जाना संभव नहीं है। अतः समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
इसी क्रम में खीरी के अधिवक्ता राजकिशोर अवस्थी के पुत्र सैनिक दीपेंद्र अवस्थी ने सशस्त्र सीमा बल 41 बटालियन रानी गंगा सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल एवं प्रशिक्षण केंद्र चंदू खेड़ी भोपाल के अधिकारियों व कमांडेंट मेडिकल अनूप कुमार के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में थाना कोतवाली सदर लखीमपुर में अभियोग दर्ज कराया गया है। परंतु आरोपी केंद्रीय बल व दूसरे प्रदेश में होने के कारण स्थानीय पुलिस द्वारा विवेचना किया जाना संभव नहीं है। इस मामले की विवेचना न्याय हित में सीबीआई द्वारा कराया जाना आवश्यक है। जिस के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा अनुशंसा भेजी गई, परंतु अभी तक मामला सीबीआई के सुपुर्द नहीं किया गया है। अतः मांग की गई है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराए जाने हेतु उचित आदेश पारित किए जाएं।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुंडीर ,बनी सिंह बघेल, सलीम कुरेशी, चंद्रभान सिंह बघेल, सुरेंद्र वशिष्ठ, नंदकिशोर शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, आकाश पुंडीर ,सत्य प्रकाश यादव ,भूपेंद्र जादौन, अजिता भारद्वाज, बृजभान सिंह, ओमशिव उपाध्याय, विम्बसार सांकृत्यायन, आनंद पालीवाल, अरुण दीक्षित , समाजप्रिय रत्न, महेश पुंडीर, रंजन श्रोती, जितेंद्र कुमार यादव, देवव्रत यादव, अभय चौहान, नरेश कुमार बघेल ,जगदीश प्रसाद सैनी ,हिमांशु दीक्षित आदि मौजूद थे।
INPUT- Vinay Chathurvedi
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –