Visitors have accessed this post 311 times.
सादाबाद : आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सादाबाद द्वारा थाना सादाबाद पर क्षेत्र के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान थाना क्षेत्र के संभ्रांत/गणमान्य व्यक्ति व धर्मगुरू आदि उपस्थित रहें । मीटिंग के दौरान सभी गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहार होली को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी तथा सभी को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करें, जिससे क्षेत्र में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें । किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । मीटिंग में उपस्थित सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों को क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दिए गये उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा मीटिंग में उपस्थित गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी कर उनसे फीड बैक लिया गया । इसी क्रम में मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ से वार्ता कर अनुरोध किया गया कि आगामी त्यौहार होली में मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा होने दें तथा मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाईजर आदि का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया । बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ द्वारा आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने का आश्वासन दिया गया तथा सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को भी जागरूक करने व स्वयं भी पालन करने हेतु सभी को सचेत/जागरूक किया गया ।
input : ranjit kumar