Visitors have accessed this post 370 times.

हाथरस। बलभद्र महायज्ञ के लिए मथुरानाथ जी मंदिर से आरंभ होकर कलशयात्रा नगर भ्रमण के बाद ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में पहुँच कर संपन्न हुई। कलश पूजन में यजमानों के रूप में चेयरमैन पं. आशीष शर्मा कन्हैयालाल राजपूत गोपाल शर्मा आदि ने आचमन लिया। वेदमंत्रों के साथ कलशों का पूजन हुआ और फिर मंगल गीतों सुरध्वनी के साथ पीतवस्त्र धारी सनातनी युवतियां यज्ञ स्थल की ओर चल पड़ी। पवित्र कलशों से पूर्व यज्ञाचार्य पं.उपेंद्रनाथ जी चतुर्वेदी व यज्ञ यजमान के दर्जनों की संख्या में सनातनीजन चल रहे थे। जबकि उनसे पूर्व बाध्य व ध्वनी यंत्रों के साथ बैंड-बाजा कर्मी भक्ति गीतों के साथ सुमधुर भक्ति बादन करते चल रहे थे। बलभद्र महायज्ञ की यह कलश यात्रा दिल्ली वाले चौक से आरंभ होकर लोहट बाजार, चौक सर्राफ, पत्थरबाज, बाराहद्वारी, नयागंज, सब्जी मंडी, जामा मस्जिद चौराहा व सीयल गेट होते हुए ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां पर यज्ञाचार्य पं.उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी व उनकी पांडित्य टीम ने मंत्रोच्चारण के साथ वेदी पूजन कराया। बतादें कि 09 दिवसीय यह अनुष्ठान श्री बलभद्र महायज्ञ की बृहस्पतिवार से सर्व प्रयचित कार्यक्रम के साथ शुरूआत हो गई थी और आचार्य जी ने सर्वप्रायश्चित व दशविधस्नान संपन्न कराया था। जबकि शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। 5 मार्च शनिवार से सुबह नौ बजे से नित्यार्चन व मध्याह्न 2 बजे से हवन-यज्ञ में आहुतियां दी जायेंगी। 9 मार्च को साढ़े 5 बजे अस्ति पुषांजलि होगी और 10 मार्च को सायं 4 बजे से यज्ञ में पूर्ण आहुति दी जायेगी। जबकि 11 मार्च को भगवान श्री बलभद्र वा माता रेवती के श्रृंगार आरती दर्शन और प्रसादी वितरण होगा। साथ ही यज्ञार्य के मुताबिक जो श्रद्धालु यज्ञ में आहुति नहीं दे पायें वह सायंकाल यज्ञ वेदियों की परिक्रमा लगा कर पुण्यलाभ कमाने की अपील की है। कलशयात्र-पूजन यज्ञार्य उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी के अलावा राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, गोपालकृष्ण शर्मा, गोपेश्वर चतुर्वेदी (मनु महाराज), नगर पालिका अध्यक्ष श्री आशीष शर्मा , रामकृष्ण शास्त्री, पुलकित वेदपाठी, माधव शास्त्री , प्रवीण चतुर्वेदी, नन्दकिशोर मिश्र, नीरजमिश्र, पं.भोलानाथ, पं.दीपक, सभासद अशोक शर्मा, राजकुमार टोड़वाले, गोवर्धननाथ चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, प्रबल चतुर्वेदी, प्रवीण चतुर्वेदी, राजकुमार टोड़वाले, अतुल आंधीवाल एडवोकेट, नरेंद्र सिंह, हर्षित, गौरव अग्रवाल, सचिव अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, जय शर्मा, शरद अग्रवाल, राजेंद्र वार्ष्णेय, मदनगोपाल वार्ष्णेय, शरद अग्रवाल, कैलाशनाथ, हरिओम मुसद्दी, श्याम अग्रवाल व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

INPUT-BRAJMOHAN THENUA 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE