Visitors have accessed this post 364 times.

सिकंदराराऊ :
नगर के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर अमावस्या के मौके पर शिव विवाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन होकर झूमते हुए नजर आए।शिव पार्वती के विवाह के गीतों पर खूब थिरके। जंहा शिव की बारात का भक्तों ने आनंद लिया वहीं पार्वती जी के विदाई गीतों पर भावुक दिखाई दिए।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि संपूर्ण पृथ्वी में भारत भूमि वह पुण्य भूमि है, जहां पर भगवान शिव बारह ज्योतिर्लिंग के रुप में प्रकट हुए हैं। सनातन धर्म को मानने वाले व्यक्ति अपने जीवन काल में इन द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन अनिवार्य रूप से करें। बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही विघ्न भय बाधाओं का निराकरण भगवान शिव की कृपा से हो जाता है।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव मृत्यु के देवता हैं, वह अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति प्रदान करते हैं। असत्य वक्तव्य भी मानव को उसके विनाश की ओर ले जाता है, इसलिए हमेशा सत्य वचन बोलना चाहिए।
उन्होंने बताया कि शिव की भक्ति से जीवात्मा भव से पार लग जाता है। शिव की भक्ति मात्र मोक्ष का साधन है। शिव भगवान बहुत ही भोले हैं , जो बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं । शिव आदि अनन्त है।
इस मौके पर किशन स्वरूप पांडेय जी, रमेश बाबू, मुनेश चतुर्वेदी, विजयवर्ती पाठक, विनय चतुर्वेदी, नरेश चतुर्वेदी, श्री कृष्ण दीक्षित, पंकज चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, शरद शर्मा, शिवहरी शर्मा, मुकेश शर्मा, रितिक पांडेय , सीताराम दीक्षित, अनंतदेव , उत्कर्षवर्ती पाठक , प्रांजल , सिद्धार्थ, रुद्र , युवराज, आयुष आदि थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE