Visitors have accessed this post 307 times.
कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर अगराना में कुछ दबंग लोगों ने 31 दिसंबर को रात्रि में मंदिर को तोड दिया। उसके बाद 22 जनवरी की रात को इन सभी लोगो ने मंदिर के मलवे को इधर – उधर फेंक दिया। रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर गांव के ही पांच नामजदों समेत अन्य लोगों के खिलाफ एक महिला ने दी है ।
सुनीता देवी पत्नी यशपाल सिंह निवासी ग्राम रामपुर अगराना ने तहरीर में उल्लेख किया है कि गांव में माता रानी का 80 वर्ष पुराना मंदिर है। जिसे गांव के ही पांच नामजदों ने अन्य लोगों को बुलाकर 31 दिसंबर की रात को तोड दिया। उस समय मंदिर का मलवा गांव के अन्य लोगों ने मिलकर रोक लिया । उसके बाद 22 जनवरी की रात को इन्हीं लोगों ने मंदिर के मलवे को रातों रात इधर – उधर खेतों में फेंक दिया। मंदिर में शिवलिंग एवं शिव परिवार की मूर्तिया भी थीं ।जब वह गई तो उसने वहां देखा कि मंदिर का मलवा एवं मूर्ति अन्य खेतों में पडी हुई हैं। उसने 112 नंबर पर काल करके पुलिस बुला ली। मंदिर तोडने वाले दबंग लोग हैं तथा धमकी देते है कि यदि कोई कार्यवाही की तो जान से मार देंगे । महिला ने मंदिर निर्माण एवं दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप