Visitors have accessed this post 609 times.
हाथरस : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पांच दिवसीय बैंकिंग पूरी तरह लागू करने, पेंशन अपग्रेडशन, पेंशन नियमों में सुधार, स्टाफ वेलफेयर स्कीमों में सुधार करने, विकलांग कर्मचारियों के वाहन भत्तों में सुधार करने, सभी बैंकों में व्यावसायिक घंटे सामान करने, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का स्पष्टीकरण करने, अधीनस्थ से लिपिकीय संवर्ग, लिपिकीय से अधिकारी संवर्ग, अधिकारी से उच्च अधिकारी संवर्ग (नवंबर 2017 से) के लिए संशोधित फिटमेंट सूत्र पर दिशा निर्देश देने आदि मांगों को लेकर आंदोलन का आह्वान किया है, जिसके तहत आज समस्त बैंकों के अधिकारी व कर्मचारियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर जमकर प्रदर्शन किया। फोरम के जिला संयोजक बी.एस.जैन ने कहा कि 11वें द्विपक्षीय समझौते के समय आईबीए ने यह आश्वासन दिया था लंबित तथा शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए द्विपक्षीय वार्ता जारी रखी जाएगी और शीघ्र ही सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा, परंतु अब आईबीए लंबित एवं शेष मुद्दों पर लंबे समय से वार्ता नही कर रही है। बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों में जबरदस्त रोष एवं क्षोभ है। सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भी जबरदस्त नाराजगी है, क्योंकि पेंशन का अपग्रेडेशन लंबे समय से समाधान के लिए पड़ा हुआ है। अन्य विभागों में पेंशन वेतनमान उच्चीकरण के साथ ही पेंशन बढ़ जाती है, परंतु बैंकों में ऐसा नहीं है। जिसके कारण बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की माँग पूर्ण रूप से जायज हैं। श्री जैन ने अन्य लंबित एवं शेष मुद्दों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि आईबीए व सरकार ने बैंक कर्मियों की लंबित एवं शेष मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया तो बैंक कर्मी उच्च स्तरीय आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। आर्यावर्त बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री जी.के.शर्मा ने कहा कि कई बैंकों ने स्पष्टीकरण के लिए 11 वें द्विपक्षीय समझौते / 8 वें अधिकारियों के संयुक्त नोट के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दे भेजे हैं, हालांकि आईबीए ने एफएक्यू के रूप में एक स्पष्टीकरण परिपत्र जारी करने की सहमति व्यक्त की थी, फिर भी इसे जारी किया जाना बाकी है। यूपी बैंक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष वी.के.शर्मा ने आईबीए पर निशाना साधते हुए कहा कि समस्त मुद्दे संवेदनशील हैं फिर भी आईबीए इन मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर नहीं है। अतः आंदोलन करने के लिये बैंक कर्मी मजबूर हो गया है। उन्होंने आज के सफल प्रदर्शन के लिए सभी बैंक कर्मियों को धन्यवाद दिया, आभार व्यक्त किया और भविष्य में उच्चस्तरीय आंदोलनों के लिए तैयार रहने पर जोर दिया।आज के प्रदर्शन को सफल बनाने में सोनू कुमार, ओमप्रकाश, अशोक शर्मा, नन्नूमल, देवेंद्र शर्मा, पुष्पांकर जैन, रमाकांत, संजय जैन, अमन कुमार, रवि राकेश, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, नीलम कुमारी, रवि सिंह, अनेक सिंह, एके सिंह, बृजेंद्र सिंह, हुकुम सिंह, गया प्रसाद, कृष्ण गोपाल, अमर सिंह, विजय बाबू शर्मा आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की।