Visitors have accessed this post 478 times.

बदायूँ : शहर के बीचोबीच स्थित नगरपालिका परिषद के वार्ड नम्बर 22 मौहल्ला टिकटगंज में लम्बे समय से गंदगी की भरमार है साथ ही यहां की मेन सडक व पुलिये भी टूटीफूटी पडी है नाले व नालियां ही पूरी तरहा चोक है जिसकी बजह से यहां सडको पर नालियों की कीचड़ जमा रहती है जिससे लोगो को निकलने में बडी परेशानियों का सामना करना पडता है साथ ही गंदगी की बजहा से लोगो में बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। यहां सफाई कर्मचारियों की मनमानी तथा प्रशासन की अन्देखी के चलते महीनों सफाई भी नहीं होती है इस लियें यहां के निवासी विधानसभा चुनाव का वहिष्कार करते हुये सडको पर ऊतर आये और नारेबाजी करते हुये अपनी मांगे करते दिखाई दिये।
गुरुवार को समाजसेवी अभिषेक सक्सेना के नेतृत्व में टिकटगंज के निवासियों ने चुनाव का वहिष्कार किया साथ ही दर्जा विकास मंत्री विधायक महेश चन्द्र गुप्ता , नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल व वार्ड के सभासद कर्तव्य वैष्य के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। हाय हाय के साथ साथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
लोगो का कहना है की जबतक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं जब तक वोट नहीं। जो हमारी समस्याओं का समाधान करायेगा वहीं वोट पायेगा।
इस मौके पर समाजसेवी अभिषेक सक्सेना के साथ अतुलानंद पाण्डेय, सत्यम भारद्वाज, अंकित पांडे, स्वप्निल पांडे, ओम सरन भारद्वाज, जतिन भारद्वाज, ठाकुर रविंद्र सिंह उर्फ दद्दू, दीप प्रताप सिंह, राजा पांडे, यश पांडे,अजय पांडे, सौरभ रस्तोगी,सुमित रस्तोगी, विक्रांत राम भरोसे, शिवांग मिश्रा, छचिज गुप्ता, स्ववेभ रस्तोगी, रजत भारद्वाज, राकेश चंद्र आदि बहुत से लोगो ने चुनाव का वहिष्कार करते हुये जमकर नारेबाजी की। जिसमें लगभभ ढेड घंटे तक रोड भी जाम रहा।

INPUT- AJAY  PHATAK

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE