Visitors have accessed this post 279 times.
इस मौसम की जबरदस्त बर्फ़ वारी से उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्से पूरे रूप से ढक गए है यातायात व्यवस्था जगह जगह बंद हो चुका है ,लाइट, पानी, की व्यवस्था भी चरमरा चुकी है। सबसे बुरा प्रभाव चुनाव प्रचार पर पड़ा है ,इनमें भी निर्दलीय प्रत्याशियों पर उनको चुनाव चिन्ह पहुंचाना अत्यधिक चुनौती का कार्य है , पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों को भी भयंकर समस्या से गुजरना पड़ रहा है ।14 फरवरी को चुनाव होना है बहुत से प्रत्याशियों का मानना है चुनाव आयोग को राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखकर परिवर्तन करना चाहिए । निर्दलीयों के पास ना तो टीम होती है गांव में ना ही नेटवर्क ब्य्यवस्था सही है ।पार्टियों के पास तो अपने सदस्य लगभग सभी गांव में है उनके चुनाव चिन्ह से भी लोग पहले से परिचित है ।लेकिन निर्दलीय क्या करें सोचनीय विषय है |
INPUT – नवीन चंद्र शर्मा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप