Visitors have accessed this post 346 times.
सादाबाद तहसील के उप जिलाधिकारी विपिन शिवहरे जब लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी तहसील परिसर में उनके कार्यालय के सामने एक व्यक्ति जो हाथ में डंडा लिया हुए आ रहा था अचानक उनकी नजर पड़ी उस व्यक्ति को कुछ पूछते लेकिन वह व्यक्ति उप जिलाधिकारी की बातों को न समझ सका उपजिलाधिकारी विपिन शिवहरे को भी समझने में देर नहीं लगी उन्होंने अपने अर्दली से उस व्यक्ति को अपने पास बुलाया और समस्याएं पूछी समस्या थी हाङ कपा देने वाली ठंड से बचने की जिसमें उसे एक कंबल की आवश्यकता थी वही उप जिलाधिकारी विपिन शिवहरे ने सभी काम छोड़ एक अधीनस्थ कर्मचारी को कम्बल लेने भेज दिया और अपने काम में जुट गए अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा उस अंधे व्यक्ति को कंबल देकर तहसील के गेट तक छोड़ दिया गया कंबल लेकर वह व्यक्ति सभी को अपना आशीर्वाद देते हुए चला गया उप जिलाधिकारी विपिन शिवहरे के इस व्यवहार से वहां उपस्थित लोगों ने सराहा वही यह कहावत भी है जो गरीबो की मदद करता है ईश्वर उसकी मदद भी करता चाहे वह किसी रूप में भी हो
INPUT – RANJEET KUMAR
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –