Visitors have accessed this post 280 times.

दिनांक 11.01.2022 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराते हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री रुचि गुप्ता द्वारा पैरामिलिट्री बल, पीएसी एवं पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के थाना सासनी, थाना हाथरस गेट एवं थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो/कस्बो/मौहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान फ्लैग मार्च में असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ श्रीमती शारदा देवी, प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी श्री सतेन्द्र सिंह राघव, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट श्री केशवदत्त शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर श्री रविन्द्र दुबे एवं 01 कम्पनी सीआरपीएफ पैरामिलिट्री बल व पुलिस बल मौजूद रहे । फ्लैग मार्च थाना सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी, लोहर्रा, लढौता, जिरौली, अलीपुर, मोहरिया, वसगोई, छोडा, गढुआ, नगला गढू, बरसै तथा थाना हाथरस गेट के रूहेरी, किंदौली, अमरपुरघना एवं थाना कोतवाली सदर के आगरा रोड, डीआरवी तिराहा, चामड गेट चौराहा, जलेसर रोड, सीयलखेडा, जामा मस्जिद, कमला बाजार, सासनी गेट चौराहा आदि में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव -2022 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया । विधान सभा चुनावो में लोगो को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । साथ ही अवगत कराया गया कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि चुनावो के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा विधान सभा चुनाव के दौरान प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु तथा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई ।

इसी क्रम में फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र की जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिये लोगो को अवगत कराया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव में किसी के प्रलोभन में न आये तथा सोच समझकर मतदान करें एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दे तथा चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्वान किया तथा माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की सूचना/अफवाह की जानकारी तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई । लोगों को पुलिस का हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया गया । साथ ही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी को मास्क पहनने व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने तथा दो गज की दूरी रखते हुये सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने हेतु जागरुक किया गया तथा अनावश्यक घरो से बाहर न निकलने, केवल अपरिहार्य कारणो से ही बाहर मास्क लगाकर निकलने तथा गली मौहल्लो में अनावश्यक रुप से इकट्ठा न होने तथा अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने एवं शासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करने की अपील की गई|

INPUT – DEV PRAKASH

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE