Visitors have accessed this post 419 times.

हाथरस : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर, हाथरस विधान सभा की महिला संपर्क अभियान की कार्यशाला संपन्न हुई, कार्यशाला में श्रीमती सत्या सिंह, निदेशक अलीगढ मंडल, उ. प्र.सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही, कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए महिला संपर्क अभियान की जिला प्रमुख श्वेता दिवाकर( प्रदेश मंत्री अनु. मोर्चा) ने बताया कि भाजपा सरकार कि सभी योजनाओ का केंद्र महिलाये हैं,चाहे उज्जवला योजना हो, घर घर शौचालय बनवाने का कार्य हो अथवा मुफ्त अनाज योजना, इसी क्रम में पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा महिला संपर्क अभियान कि शुरुआत कि जा रही हैं जिसमें पार्टी से जुडी महिलाये टोली बना कर गांव गांव,गली गली पहुंच कर महिलाओ से संपर्क कर उन्हें पार्टी की रीती निति की जानकारी देंगी तथा नई महिलाओ को पार्टी के सदस्य बना कर उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा|

मुख्य वक्ता के रूप में पधारी सत्या सिंह को स्वागत श्वेता दिवाकर द्वारा शाल पहना कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया, उन्होंने महिला कार्यकर्ताओ को महिला संपर्क अभियान को लेकर होने वाले कार्यो से सिलसिलेवार अवगत कराया| महिला संपर्क अभियान की हाथरस विधान सभा सयोजक दुर्गेश नंदनी ( क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा) ने बताया कि टोली गठन का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा तथा अभियान को पुरे जोश के साथ महिलाये पूर्ण करेंगी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडेय द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किया गए, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता वर्मा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, संचालन महामंत्री महिला मोर्चा स्मृति पाठक, तथा उपाध्यक्ष सुचेता जॉन व मनीषा गोस्वामी द्वारा अतिथियों को स्वागत किया गया |कार्यक्रम में कोरोना काल में सहराहनीय कार्य करने के लिए उपस्थित आशा बहिनो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।