Visitors have accessed this post 362 times.
किसानों की उपज मोटे धानो हेतु प्रशासन द्वारा निर्धारित आवंटित क्रय केन्द्रो मे सुरजावली पर आज तक कोई खरीद नहीं हुई किसान ओने पौने दामों मे उपज बेचने को मजबूर
2 16 जून 2021 को sdm महोदया जी को nh 91 स्थित गांव मुनि के अंदर पास पर सर्विस प्रकाश व्यवस्था हेतु ज्ञापन दिया जिसमें प्रकाश व् गांव की लूट व् चोरी के बारे मे दर्शाया परन्तु अभी तक कोई कर्य्वहि नहीं
3 विगत 27 नवंबर को सम्पूर्ण समाधान दिवस मे किसानशक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कार्यकर्त्ता पर हुए गिरोह बंद व् असामाजिक तत्वों को आरोपित् करते हुए प्रार्थना पत्र दिया परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कर्य्वहि नहीं हुई दिए गए प्रार्थना पत्र पर छ्हुब्द् होकर उन आरोपियों द्वारा कार्यकर्त्ता मोहित राघव को उसके प्रतिष्ठान पर मारपीट व् भुगत लेने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट तो दर्ज हुई परन्तु कोइ कर्यवहि नहीं हुई ,अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना बिट्टी गौड को भी भारी पड़ गया विगत 30,12,21 को सौरभ पुत्र सुनील निवासी धकपुरा 15-20 साथियों के साथ प्रार्थी को उल्टा सीधा कहते हुए मारपीट शुरू कर दी इस पर भी कोई कर्य्वहि नहीं जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है सौरभ पर कई थानो मे आपराधिक मामले दर्ज है इन्ही बिन्दुओ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टी गौड ने धरना प्रद्रशन् कर सौंपा ज्ञापन
INPUT – TARUN KUMAR
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –