Visitors have accessed this post 287 times.

एटा की जलेसर तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष बिक्की ठाकुर और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजू रजा द्वारा जिलाधिकारी एटा को सम्बोधित एसडीएम जलेसर राम नयन सिंह की अनुपस्थिति में क्षेत्राधिकारी जलेसर इऱफान नासिर खान को ज्ञापन में गया।ज्ञापन में विक्की ठाकुर ने कहा है कि जलेसर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत इसौली और बोर्रा कलां पर तैनात क्षेत्रीय लेखपाल बृजराज सिंह पर भूमाफियाओं द्वारा ग़लत तरीके से लगातार अपने पक्ष में पैमाइश कराने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसका लेखपाल ब्रजराज सिंह ने विरोध कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक भूमाफियाओं द्वारा तथाकथित किसान नेता बनकर बेहद ईमानदार और किसान हितैषी लेखपाल बृजराज सिंह को निलंबित कराने और जान से मारने की एलानियां धमकी दी गई हैं। यह ख़बर जब भारतीय किसान यूनियन भानू के संज्ञान में आई तो एक निर्दोष और ईमानदार लेखपाल के पक्ष में खुलकर सामने आ गए। भारतीय किसान यूनियन भानू का संगठन सत्य की लड़ाई लड़ने को सदैव तत्पर रहता है। प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर ने निर्दोष लेखपाल के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है साथ ही इसौली और बोर्रा कलां में भूमाफियाओं के विरुद्ध जाँच कर कार्यवाही करने की मांग की है। क्षेत्रीय लेखपाल बृजराज सिंह की कार्यशैली से इसौली और बोर्रा कलां के सभी किसान संतुष्ट हैं। ज्ञापन देने के दौरान इसौली प्रधान राजबीर सिंह, बोर्रा प्रधान शंकरपाल सिंह, भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा उदय राघव, बच्चन लाल पाठक, रमेश पाल सिंह,जय प्रकाश बघेल, अनूप सिंह परमार समेत सैकडों क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

INPUT – MOHIT SHARMA

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE