Visitors have accessed this post 746 times.
आज हम बात करेंगे टॉक्सिक रिलेशन की हम आपको बताते हैं टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या होता है कपल्स में आपस में असहमति और कोई बात समझने को तैयार नहीं होना और वह बहस का कारण बन जाता है जिसके चलते रिश्ते में खटास आना शुरू हो जाती है एक खराब रिश्ते की निशानी यह है कि पाटनर एक दूसरे पर हर वक्त कंट्रोल करके रखना चाहते हैं वह पूरी तरह से अपना अधिकार जमाना चाहते हैं वह हर पल यही चाहते हैं कि आप उनके अनुसार चलें टॉक्सिक रिलेशनशिप में पार्टनर बात बात पर लड़ाई करने के बहाने ढूंढते हैं यहां तक ऐसे पार्टनर के साथ आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ती है ऐसे रिलेशनशिप में पार्टनर कुछ भी आपस की बातें शेयर करना बंद कर देते हैं एक दूसरे को इग्नोर करना शुरु कर देते हैं टॉक्सिक रिलेशनशिप में पार्टनर एक दूसरे को गिल्टी फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते टॉक्सिक रिलेशनशिप में पाटनर एक दूसरे को रेस्पेक्ट देना जरूरी नहीं समझते ऐसे लोग दूसरे लोगों के सामने भी अपने पार्टनर की बेइज्जती करने लगते हैं एक हेल्दी रिलेशनशिप में दो लोगों के बीच ऐसा रिलेशन दिखता है जो लाइफ की हर सफर में एक दूसरे का साथ देते हैं एक दूसरे की खुशी के बारे में सोचती हैं लेकिन टॉक्सिक रिलेशनशिप में ऐसा बिल्कुल नहीं होता |
INPUT-JYOTI GOSWAMI