Visitors have accessed this post 378 times.

रोडवेज चालकों में नहीं कोई पुलिस एआरटीओ वह अपने अधिकारियों का को चालक दिखाते हैं खुलेआम दबंगई चालकों में प्रतिदिन लगी रहती है आगे निकलने की होड़ रोडवेज विभाग भी नहीं लगा पा रहा है ऐसे ड्राइवरों पर कोई अंकुश मामला नेशनल हाईवे इन 09 का है लकवा कोतवाली क्षेत्र का है जहां प्रतिदिन लोगों को जाम से तो ढूंढना पड़ता ही है वहीं रोडवेज चालकों द्वारा गलत प्रकार से की गई ड्राइवरी भी जान जोखिम में डालती है वही रोज चालकों में हो लगी रहती है कि कौन पहले अपने गंतव्य तक पहुंचेगा इसके लिए वह बसों में सवार यात्रियों की जान की परवाह भी नहीं करते ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल जीरो नौ का सामने आया जहां रोडवेज चालक व परिचालक ने केवल इतनी सी बात पर उस समय ट्रक चालक व परिचालक के साथ मारपीट करते हुए ट्रक पर पास में ही सड़क बनने के लिए पड़े पत्थर बरसाए की ट्रक चालक ने उसे जगह ना होने पर साइड नहीं दी थी ट्रक चालक परिचालक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कोतवाली में जानकारी करने पर ऐसी कोई घटना होने से इनकार किया जा रहा है

INPUT – प्रमोद शर्मा