Visitors have accessed this post 384 times.

आज लोहट बाजार स्थित अभाविप के जिला कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जबलपुर, महाकौशल प्रान्त (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में चर्चा की।
अभाविप के प्रांत सह संपर्क प्रमुख जय शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो सदैव देश हित, राष्ट्रहित और छात्रहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन जबलपुर, महाकौशल प्रान्त (मध्यप्रदेश) में दिनांक 24-26 दिसंबर 2021 को होना प्रस्तावित है। इस वर्ष कोविड महामारी के कारण अधिवेशन में अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं का शामिल होना संभव नहीं है। इसलिए राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण पूरे देश भर की समस्त नगर इकाई पर चलाया जाएगा जिसमें हाथरस नगर, सासनी, सिकंदराराऊ, सादाबाद आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षक, समाजसेवी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी छात्र – छात्राओं, शिक्षकों, नगर वासियों से आग्रह किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

नगर मंत्री गौरव रावत ने बताया कि हाथरस नगर में राष्ट्रीयअधिवेशन का लाइव प्रसारण दिनांक 24 दिसंबर को शाम 4 बजे से 6 बजे तक अलीगढ़ रोड स्थित bls इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होगा।

बैठक में नगर विस्तारक राज मिश्रा, प्रान्त सह सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा, नगर मंत्री गौरव रावत, देव, आशीष, अनिल, नवींन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

INPUT – DEEPESH PAURUSH

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE