Visitors have accessed this post 846 times.

विवेकानन्द विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीएमओ कानपुर डॉ नेपाल सिंह, रवीना त्यागी आईपीएस, अतुल कुमार एडीएम सिटी एवं पूनम कपूर सदस्य महिला आयोग ने दीप प्रज्वलित कर किया l बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया l आशा की किरण संस्था की अध्यक्षा रितिका अमित कुमार ने कार्यक्रम की शुरूआत की, वही मुख्य अतिथि सीएमओ नेपाल सिंह ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जो समस्या होती है उस पर वहां के लोगों को जागरूक किया। आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी ने महिला सुरक्षा एवं समस्या के निदान के लिय वहां पर लोगों को जागरूक किया l महिला सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता जी ने कानपुर मैं चल रहे महिला सहायता से संबंधित टोल फ्री नंबर की विशेष जानकारी साझा किया क्रिस्टा आईवीएफ के ऑपरेशन डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों को शॉल एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” पर अधारित एक नाटक की प्रस्तुति दी गयी l वही महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को घरेलु हिंसा पर जागरूक करने का काम किया l क्रिस्टा आईवीएफ की डॉक्टर संगीता आहूजा ने महिलाओं को हो रहे स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या पर जोर डाला और बताया कि कैसे हमें अपने आस-पास साफ सफाई एवं ध्यान देना चाहिए। विवेकानंद विद्या निकेतन की प्राचार्य डॉ सुनीता ने आए हुए सभी अथितियों को धन्यवाद दिया और उम्मीद भी की कि भविष्य में भी आशा की किरण संस्था के साथ मिल कर ऐसा ही जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया l वही क्रिस्टा आईवीएफ से प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन मिश्रा ने आशा की किरण संस्था के साथ मिल कर कानपुर में महिला एवं बाल विकास पर काम करने के लिया हाथ मिलाया । कानपुर में ऐसा ही जागरूक कार्यक्रम के साथ साथ बच्चों को छात्रवृत्ति, स्किल्स डेवलपमेंट, महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित समस्या, और आशा आंगनवाड़ी के साथ मिल कर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे । कार्यक्रम में कानपुर क्षेत्र के सामाजिक संस्था, मीडिया जगत के लोगों को भी सम्मानित किया गया l ऐसे लोगों का सामाजिक उत्थान में बहुत बड़ा योगदान है l
रितिका अमित कुमार ने आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करती रहेंगी इसका आश्वासन दिया l वही क्रिस्टा आईवीएफ के डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने रितिका अमित कुमार का सम्मान किया और मिल कर सामाजिक विकास के लिया काम करने को कहा l कार्यक्रम में 200 लोगों की उपस्थिति थी ।कार्यक्रम में अमित कुमार गुप्ता विनीता गुप्ता कृतिका गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता इला बाजपाई रितिका गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे |

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE