Visitors have accessed this post 710 times.
हाथरस : पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने सासनी क्षेत्र के गांव लुटसाान तथा छौंक(सलेमपुर) में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत रिफाइंड,चना, नमक, गेहू और चावल का वितरण किया|पूरे देश में भारत सरकार द्वारा सभी अन्तोदय एवम पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त पांच किलो गेहू /चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जा रहा हैं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त पांच किलो गेंहू /चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह एवम अन्तोदय कार्डधारको को मुफ्त पेंतीस किलो गेंहू /चावल के साथ एक किलो चीनी भी प्रतिमाह फ्री दी जा रही हैं साथ ही सभी कार्ड धारको को एक किलो दाल, एक लीटर रिफाइड तथा एक किलो नमक भी मुफ्त दिया जा रहा हैं|
इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि मोदी व योगी की डबल इंजन की सरकार गरीबो के लिए समर्पित सरकार हैं, कोरोना जैसे कठिन समय में भी सरकार ने गरीबो के लिए खाद्यान की कमी नहीं होने दी,सरकार की हर योजना का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़ा हुआ व्यक्ति हैं, इस निशुल्क राशन वितरण महाअभियान से प्रदेश के पंद्रह करोड़ लोगो को लाभ पहुंचेगा|
इस
इससे पूर्व गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पूर्व सांसद का माल्यापर्ण कर तथा स्वाफा पहना कर स्वागत किया गया |
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो में प्रमोद कुमार सेंगर, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा, सुरेश चंद्र भारती, धनीराम दिवाकर , बलवीर सिंह, शेरपाल सिंह,राजू भारती, शुभाष चंद्र, सोमपाल जैस्वाल , नौहवत सिंह, राजपाल सिंह प्रधान , विनोद सहयोगी, प्रेमपाल सिंह, चंद्र भान सिंह डीलर, सुरेश चंद्र , नवीन कुमार , रामवीर सिंह ( ग्राम पंचायत सदस्य ), राकेश कुमार( सदस्य सतर्कता कमेटी ) आदि लोग उपस्थित रहे |
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप – http://is.gd/ApbsnE