Visitors have accessed this post 394 times.
अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गांव सिरौली में एक शादी समारोह के दौरान बारात चढ़ी, दूल्हे का स्वागत हुआ, बारातियों ने खाना पीना खाया, जयमाला भी हो गई, फेरे पड़े, मांग भराई भी हो गई, और जैसे ही मंडप में कन्यादान के वक्त हाथों में हल्दी लगाने की रश्म अदाई के लिये दूल्हे ने हाथ आगे बढ़ाए तो अचानक दुल्हन चिल्लाई और शादी की आगे की रश्मों को करने से मना करते हुए शादी से इंकार कर दिया। क्योंकि दूल्हे के एक हाथ की तीन उंगलियां कटी हुई हैं। दुल्हन के शादी से इंकार करने के बाद हसी खुशी चल रहे कार्यक्रम में खलल पड़ गया। दुल्हन ने आरोप लगाया है कि दूल्हे पक्ष ने दूल्हे के हाथों की उंगलियां कटी होने की जानकारी छिपाई और सभी को धोखे में रखा। दुल्हन पक्ष पर आरोप है कि दोनों ही बिचौलियों को बंधक बना लिया है। वहीं, दूल्हे और उसके पक्ष का कहना है कि कटी उंगलियों की जानकारी दे दी थी, उसी के बाद शादी का कार्यक्रम लगभग पूरा हो गया। लेकिन, विदाई से इंकार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बुलंदशहर के गाँव सालाबाद से विकास की बारात जिला अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गाँव सिरौली में आई है। जहाँ हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस भी पहुँच गई है। फिलहाल दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन विदाई के लिए इंतजार कर रहा है। वहीं, दुल्हन शादी में आगे होने वाली विदाई की रश्म के लिए तैयार नहीं है।
यह भी देखें : इस उद्योगपति ने उत्तर प्रदेश के विकास में दिया योगदान और बना यूपी का नायक