Visitors have accessed this post 484 times.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद महोदय द्वारा अपराधियो/ शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 17.10.2018 को थाना कविनगर प्रभारी श्री रोजन्त त्यागी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की गोविंदपुरम मैं एक व्यक्ति हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब से भरी हुई वैगनआर कार लेकर सप्लाई करने आने वाला है इस सूचना पर थाना प्रभारी कवि नगर द्वारा थाने से चौकी प्रभारी गोविंदपुरम श्री विजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी हेतु लगाया गया कि उक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर प्रभावी चेकिंग कर चौधरी चरण सिंह पार्क के पास गोविंदपुरम से वैगनआर कार नं.DL2CAA- 4137 मैं लदी हुई हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 20 पेटी शराब रोमियो क्रेजी सहित प्रेम सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी बी 535 गली नंबर 16 बांस गार्डन बापरोला बिहार थाना रनौला दिल्ली नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैं हरियाणा से सस्ते दामों में यह शराब खरीदकर आसपास एनसीआर में ऊंचे दामों पर नशे के आदी लोगों को बेचता हूं तथा आज भी मैं यह शराब बिक्री हेतु हरियाणा से खरीद कर लाया था अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कविनगर पर मु0अ0स0 2290/2018 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के अन्तगर्त पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभि0 पेशेवर शराब तस्कर है जो पूर्व में भी शराब तस्करी में जेल जा चुका है गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण:-*
1- प्रेम सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी बी 535 गली नंबर 16 बांस गार्डन बापरोला बिहार थाना रमोला नई दिल्ली
*गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामदगी:-*
1-20 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्क रोमियो क्रेजी
2- वैगनआर कार नंबर DL2CAA-4137
*अभियुक्तो का आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 2290/2018 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कविनगर गाजियाबाद।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-*
1-SI विजय कुमार यादव
2-SI विपिन कुमार
3-C 653 अरुण कुमार
4-C 314 ब्रह्मजीत
5-C 1580 राजकुमार
6-C 585 चंद्रशेखर
7-C 3502 नसीम अहमद
8-C 1935 विनीत कुमार दुबे
9-C 1350 सुमित कुमार
INPUT – MANOJ BHATNAGAR